पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी पर 700 करोड़ का घोटाला, ED की बड़ी कार्रवाई

आज का न्यूज़(राजनीति) :- पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी पर 700 करोड़ का घोटाला, 

गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और चर्चित नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी एक बड़े आर्थिक घोटाले में बुरी तरह फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें सोमवार को लखनऊ स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने बैंकों से 1129.44 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, जिसमें 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का हिसाब नहीं मिला। इस मामले में उनके साथ कंपनी के जनरल मैनेजर अजीत पांडेय को भी हिरासत में लिया गया है।

मिली जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ के न्यू हैदराबाद इलाके में ईडी अफसरों ने विनय शंकर तिवारी से कई घंटे पूछताछ की, लेकिन वे सवालों के जवाब साफ-साफ नहीं दे सके। संपत्ति, बैंक अकाउंट और लोन वापसी के मामलों में उन्होंने टालमटोल की। इसी के बाद सोमवार शाम को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बैंककर्मी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

जाँच के बाद 

ईडी की जांच में सामने आया कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने बैंकों के कंसोर्टियम से कुल 1129.44 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें से लगभग 750 करोड़ रुपये अभी तक नहीं लौटाए गए हैं। सबसे ज्यादा पैसा बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है। CBI ने बैंकों की शिकायत के बाद गंगोत्री इंटरप्राइजेज, उसकी सहयोगी कंपनियों, निदेशकों और गारंटरों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की। अब तक ईडी करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

आगे की कार्यवाही संभवत: !

ईडी सूत्रों के अनुसार, गोरखपुर, लखनऊ और नोएडा से मिले दस्तावेजों में ऐसे कई नाम सामने आए हैं, जो इस पूरे मामले में शामिल हो सकते हैं। जल्द ही विनय शंकर तिवारी के और करीबियों पर भी शिकंजा कस सकता है।

रिपोर्ट :- आज का न्यूज़ टीम (Crime)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *